Mobile से Online LIC Premium कैसे Payment करें? – आज के समय में बहुत सारे लोग अपने पैसों की बचत करने एवं किसी खास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए LIC की Policy खरीदते हैं। यदि आपको LIC Policy के लिए मासिक, तिमाही छमाही या सलाना किस्त Payment करना होता है तो इसके लिए आप खुद LIC Office जाते हैं या फिर अपने एजेंट को पैसे देकर उसके जरिए Policy की Premium Payment कराते हैं। लेकिन आप अपने Mobile से भी Online LIC Premium Payment कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Mobile से Online LIC Premium कैसे Payment करें?
Online LIC Premium Payment करना क्यों जरूरी है?
यदि आप अपना LIC Premium Payment करने के लिए Office जाने की सोचते हैं तो वहां पर लंबी लाइन लगी होती है जिसके चलते आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है और साथ ही साथ एक अलग प्रकार का मानसिक तनाव भी हो जाता है। तकनीकी के विकास के साथ LIC भी लोगों को Online Premium Payment करने की सुविधा देता है। हालांकि बहुत कम लोग ही इस समय Online Premium Payment कर रहे हैं क्योंकि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है।
Read More – पैन कार्ड एक्टिवेट है या डीएक्टिवेट है कैसे पता करें ?
लेकिन आज के समय में बहुत सारे लोग तकनीकी को लेकर जागरूक हो चुके हैं और वे किसी भी काम को Online एवं घर बैठे करना पसंद करते हैं। इसके लिए वे इंटरनेट पर तरह-तरह के तरीके भी सर्च करते रहते हैं। यदि आप इंटरनेट पर Mobile के जरिए Online LIC Premium Payment करने के बारे में सर्च कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत ही काम आ सकता है। क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जानेंगे कि Mobile के जरिए Online LIC Premium कैसे Payment करें?
Mobile के जरिए Online LIC Premium कैसे Payment करें?
Policy धारकों को Mobile के जरिए Online LIC Premium Payment करने की सुविधा के लिए LIC इंडिया ने LIC Mobile नाम से एक एंड्राइड App लॉन्च किया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं। इस App को इंस्टॉल करने के बाद ओपन कर लें और नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
1. जैसे ही आप LIC Mobile App ओपन करेंगे वैसे ही आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे Quick Services और Registered Portal User.
2. यदि आप Online LIC Premium Payment करना चाहते हैं तो Quick Services पर क्लिक कर दें।
3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक Menu ओपन हो जाएगा जिसमें सबसे ऊपर Pay Premium का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
4. अब आगे आपके स्क्रीन पर Policy Number, Installment Premium और Date Of Birth का बॉक्स दिखाई देगा। इन सभी जानकारियों को सही-सही भर दें।
5. इसके बाद नीचे Select Payment Type का ड्रॉप डाउन मेनू आएगा इस पर क्लिक कर दें। आप जिस जरिए Online LIC Premium Payment करना चाहते हैं, उस Payment Type को Select कर दें।
6. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पेमेंट ऑप्शन में Debit Card, Credit Card या Net Banking के जरिए Online LIC Premium पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है।
7. यदि आप इसमें Debit Card या Credit Card का ऑप्शन चुनते हैं तो इस ऑप्शन को चुनने के बाद Next बटन पर क्लिक कर दें।
8. इसके बाद आपसे आपके Debit Card या Credit Card का Number , Expiry Date और CVV पूछा जाएगा। इसको डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
9. अब आपके बैंक रजिस्टर्ड Mobile नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा उसे दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
10. इसके बाद Payment Processing होना शुरू हो जाएगा और थोड़ी देर में आपका Payment Transaction Successful हो जाएगा और आपका LIC Premium Payment हो जाएगा।
ध्यान रहे कि यदि Payment Processing में है या कोई भी नया पेज या टैब ओपन हो रहा है तो उस दौरान Back बटन ना दबाएं और ना ही LIC Mobile App को Minimize करें अन्यथा आपका Transaction Fail हो सकता है और आपके पैसे भी डेबिट हो सकते हैं। यह किसी भी प्रकार के Online Payment Transaction के दौरान ध्यान में रखने वाली चीज है।