Blogpost में Custom Domain use करने के फ़ायदे – अगर आप Blogpost पर वेबसाइट बनाकर earning करना चाहते है। तो आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल काफ़ी Useful होने वाला हैं। क्योकिं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Blogpost में Custom Domain use करने के फ़ायदे बताने जा रहे हैं। जो As Blogger के रूप में आपके काफ़ी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
बैसे भी आज ज्यादातर लोग Blogpost.com पर फ्री डोमेन के साथ अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे हैं। लेकिन Blogpost.com पर फ्री डोमेन के साथ बनाएंगे ब्लॉग से एअर्निंग कैसे करें? या फिर Blogpost में Custom Domain use करने के फ़ायदे? इससे अभी अनजान है। इसलिए आज हमने इस आर्टिकल को तैयार किया हैं। तो आइए जानते हैं –
Table of Contents
Blogpost में Custom Domain use करने के फ़ायदे
Internet पर Blogpost.करके वेबसाइट बनाने के लिए Free Domain की सुविधा provide करता हैं। लेकिन Blogpost Free Domain पर Traffic लाना थोड़ा मुश्किल होता हैं। ऐसे में Custom Domain का Use करना बेहद Useful माना जाता हैं। बाकी Blogpost में Custom Domain use करने के फ़ायदे नींचे दिए गए हैं। जो कि निम्लिखित हैं –
Traffic बढ़ेगा
किसी भी वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए Blog पर Traffic लाना बेहद जरूरी हैं। ऐसे में अगर Custom Domain की बात करे तो Blogpost पर Custom Domain का use करने से विजिटर आसानी से ब्लॉग तक पहुंच जाते हैं।
WordPress Website जैसा दिखेगा
अगर आप अपने Blogpost पर Custom Domain का Use करते है, तो आपका Blogpost Blog WordPress Website जैसा दिखायी देगा। जिससे आपका Blog Usefrinedly हो जाएगा। जो कि Blogpost में Custom Domain use करने का काफी अच्छा फायदा हैं।
Read More – SEM क्या हैं? | What Is SEM In Hindi
सोशल मीडिया ट्रैफिक मिलेगा
सोशल मीडिया Blog पर ट्रैफिक लाने का काफी अच्छा साधन हैं। लेकिन आमतौर पर लोग Blogpost.com को ज्यादातर लोग पढ़ना पसंद नही करते हैं। ऐसे में अगर आप abc.blogoost.com को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो आपको ज्यादा ट्रैफिक नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप Blogpost में Custom Domain का उपयोग करते हैं। तो आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा।
SEO
WordPress या Blog किसी पर भी Traffic लाने के लिए SEO (Search Engine Optimition) का सबसे बड़ा Role होता हैं। ऐसे में अगर आपका Blogpost.करके पर Blog हैं। तो आपको Custom Domain का उपयोग जरूर करना चाहिए। यह SEO के लिए काफी उपयोगी हैं।
AdSense
AdSense वेबसाइट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया हैं। लेकिन किसी भी blog, Website पर ऐडसेंस अप्रूवल लेना आसान नहीं होता हैं। वही बात करे blogpost.com की तो इस पर ऐड संस्था प्रूफ कराना और भी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप Blogpost में Custom Domain का उपयोग किया जाए तो ऐडसेंस काफी हद तक आसानी से मिल जाता है।
कमाई करने के कई सारे
अगर आप Blogpost.com में Custom Domain का का उपयोग करते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस के अलावा भी कमाई करने के कई सोर्स बना सकते हैं। जो कि Blogpost में Custom Domain उपयोग करने का काफी अच्छा फायदा हैं।
नई पहचान
Blog या वेबसाइट को नई पहचान देने के लिए Blogpost में Custom Domain का इस्तेमा जरूर करना चाहिए। इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने के साथ-साथ वेबसाइट को एक अलग पहचान मिलती है। मैं आपको सलाह दूंगा कि अगर आप अपने किसी कंपनी के लिए ब्लॉग बना रहे हैं, तो आपको Blogpost में Custom Domain use जरूर करना चाहिए।
निष्कर्ष
आज हमनें आपको अपने इस आर्टिकल में आपके साथ Blogpost में Custom Domain use करने के फ़ायदे? के बारे में अहम जानकारी साझा की है। मैं उम्मीद करता हूं कि दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। अगर दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित रही हो तो इसे अपने अन्य ब्लॉगर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।