WordPress के लिए 5 Free Hosting Company – अगर आप Blog, Website बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल काफी उपयोगी साबित होने वाला हैं। क्योकिं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में वर्डप्रेस के लिए फ्री 5 होस्टिंग कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लिए उपयोगी साबित होने वाली हैं।
बैसे भी बता दे कि जब Blog, Website बनाने के बारे में सोचते हैं, तो Website बनाने के लिए Domain Name, Hosting लेना पढ़ता हैं। जिसके लिए पैसे खर्च करने होते हैं। आमतौर पर डोमेन नाम तो Buy कर लेते है लेकिन Hosting का ख़र्चा हर ब्लॉगर को देना आसान नही होता हैं। इसलिए ऐसे ब्लॉगर के लिए आज हम इस लेख में WordPress के लिए 5 Free Hosting Company के बारे दे बताने जा रहे है। तो आइए जानते हैं –
Table of Contents
WordPress के लिए 5 Free Hosting Company
Hosting लेने के लिए Domain की अपेक्षा काफ़ी पैसा खर्च करना पड़ता हैं। लेकिन अब अगर आप चाहे तो Free Hosting का Use करके WordPress सीख सकते हैं। नींचे हमनें Top 5 Free WordPress Hosting के बारे में बताया हैं। चलिय जानते हैं –
1. Cloudaccess.net
Cloudaccess.net Hosting Free Service Provide करती हैं। इसमें काफ़ी अच्छे Feature दिए गए हैं। जो कि वर्डप्रेस सीखने के लिए काफ़ी useful हैं। Cloudaccess.net को काफी अच्छे Optimize किया गया हैं साथ इस होस्टिंग पर आप एक क्लिक के साथ वर्डप्रेस Install कर सकते हैं। बाकी इसके फीचर की लिस्ट आप नींचे देख सकते हैं।
- 500MB Disk Space
- 1 CPU Core
- 1 GB RAM
- Free Subdomain
- Unlimited bandwidth
- Unlimited email addresses
Read More – 5 Best Content Writing Services for Bloggers in Hindi
2. 000webhost
000webhost Free Top Hosting Company हैं। इसे 2014 में लांच किया गया था। 000webhost की सबसे अच्छी बात यह है कि यह Hosting 99.9% downtime देता हैं। इसके अलावा भी इसमें कई फीचर दिए गए हैं। जिनके बारे में आप नींचे जान सकते हैं –
- 99% Uptime Guarantee
- One click installer
- Free domain (with .000webhostapp.com extension)
- 1.5GB storage
- 10GB bandwidth
- Infinite domain names
3. AccuWeb Hosting
Top 5 Free Web Hosting की लिस्ट में AccuWeb Hosting भी काफी पॉपुलर हैं। इसमें आप बिल्कुल मुफ्त में फ्री वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं। AccuWeb Hosting में आपको 2GB SSD Storage और 30 GB Bandwidth मिलता हैं। लेकिन इसमें आप एक ही डोमिन होस्ट कर सकते हैं। बाकी इसमें और कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं। उसकी जानकारी नींचे दी गयी हैं –
- Blazingly fast websites.
- Custom Domain names.
- Complementary backup of your site!
- Advertisement free.
- SEO optimized plugins.
- Google Apps Integration.
4. x10hosting
x10hosting यह भी काफी अच्छा होस्टिंग हैं। यहां फ्री में डोमिन होस्ट करके वर्डप्रेस सीख सकते हैं। इस होस्टिंग की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और इसमें आपको c Panel भी मिलता है। बाकी इसके फीचर कुछ प्रकार हैं –
- cloud SSD cloud servers.
- Full Control over the PHP scripts.
- High performance
- optimized features.
- Flexible web hosting
- User-friendly web hosting tools
5. Freehostia
Freehostia hosting भी Top Listed Hosting हैं। अगर आप फ्री होस्टिंग के साथ वेबसाइट बनाना चाहते हैं। तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हैं। इसमें वर्डप्रेस सीखने के लिए कई अच्छे फीचर दिए गए हैं। जिनके बारे में आप नींचे सकते हैं।
- shared and cloud hosting platform.
- One-click installer
- Site management tools
- 24/7 helpful customer support
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में ए 5 Free Hosting Company के बारे में बताया है। मैं आशा करता हूं की दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।