5 Best Content Writing Services for Bloggers in Hindi – ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यदि आप अपने ब्लॉग पर अच्छे-अच्छे कंटेंट पब्लिश करते हैं एवं उनकी क्वालिटी अच्छी रहती है तो वह सर्च इंजन में रैंक करती है और अच्छा खासा ट्रैफिक भी प्राप्त होता है। यदि आप सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने वेबसाइट पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करना पड़ेगा। यदि आप खुद से अच्छा कंटेंट नहीं लिख सकते तो Content Writer भी Hire कर सकते हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको 5 Best Content Writing Services for Bloggers in 2021 की जानकारी देने जा रहे हैं।
किसी भी टॉपिक पर कंटेंट लिखने एवं उसमें अच्छी-अच्छी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए काफी रिसर्च करनी पड़ती है। इसके बाद भी यदि आप उसमें कोई गलती कर देते हैं तो आपके रीडर्स के ऊपर उसका गलत प्रभाव पड़ता है और उन्हें गलत जानकारी मिलती है। यदि आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो गलतियां जितनी ही कम हो उतनी ही अच्छी रहेंगी। इसीलिए आप प्रोफेशनल Content Writer Hire कर सकते हैं और उनसे किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखवा कर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं।
Read More – Blogspot Blog को yandex सर्च इंजन में कैसे ऐड करें?
आज के समय में ऐसे बहुत सारे कंटेंट राइटिंग सर्विस हैं जो किसी ब्लॉगर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन कंटेंट राइटिंग सर्विस के जरिए आप किसी भी कैटेगरी या टॉपिक से संबंधित Content Writers को Hire कर सकते हैं जिनके पास किसी भी टॉपिक या केटेगरी से संबंधित अच्छी जानकारी होती है। इसके लिए वह बहुत अधिक पैसे भी नहीं चार्ज कर सकते हैं। यदि आपकी वेबसाइट पॉपुलर हो चुकी है और उस पर अच्छे खासे ट्रैफिक आ रहे हैं तो किसी Content Writer को हायर करके उससे आर्टिकल लिखवाना एवं उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना सबसे अच्छा विकल्प है।
Table of Contents
5 Best Content Writing Services for Bloggers in Hindi
1. ContentWriters.com
किसी भी प्रकार के ब्लॉगर के लिए ContentWriters.com आपके काफी काम आ सकता है। यहां से आप अपने किसी भी कैटेगरी के ब्लॉग के लिए आर्टिकल Writer Hire कर सकते हैं और उनसे अच्छे-अच्छे पोस्ट लिखवा सकते हैं। यह एक प्रीमियम Content Writer Agency है, जहां पर आपको प्रोफेशनल Content Writer मिल जाते हैं। इसके लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट तैयार करना पड़ता है और अपने बारे में जरूरी डिटेल्स देने होते हैं।
आप जितने भी आर्टिकल लिखवाना चाहते हैं उसका पैसा पहले ही पेमेंट करना पड़ता है। इसके बाद आपको Agency के अच्छे Writer द्वारा उस टॉपिक पर आर्टिकल मिल जाते हैं। जिसे आप अपने ब्लॉग में पब्लिश करके उसे सर्च इंजन में रैंक करा सकते हैं और उसके जरिए पापुलैरिटी हासिल कर सकते हैं।
2. Content Development Pros
यदि आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, उस पर अच्छे खासे ट्रैफिक आ रहे हैं और अब आप खुद से कोई आर्टिकल ना लिखकर कोई Content Writer Hire करना चाहते हैं तो Content Development Pros Agency भी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। हालांकि एक साधारण ब्लॉगर के लिए यह सर्विस काफी महंगे साबित हो सकती है। क्योंकि इस Agency के Content Writer 1000 शब्दों के आर्टिकल के लिए $35 से लेकर $50 तक चार्ज करते हैं। यहां पर Content Writers को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है।
3. ContentAlpha
किसी भी आर्टिकल को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए SEO करना बहुत ही जरूरी होता है। यदि किसी Agency के Writer द्वारा आपको किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल दे दिया जाता है तो उसे आपको उसने खुद से SEO की सेटिंग करनी पड़ती है। लेकिन यदि आप ContentAlpha Agency के सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको SEO के बारे में चिंता करने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस Agency से जुड़े Content Writer SEO का पूरा ध्यान देते हैं। इसीलिए इस Agency से कई सारे ब्लॉगर जुड़े हुए हैं।
4. Content Refined
सर्च इंजन रैंकिंग में Keywords का बहुत अधिक योगदान होता है। यदि आप अपने आर्टिकल में अच्छे-अच्छे Keywords का प्रयोग कर रहे हैं तो वह सर्च इंजन में जल्द से जल्द रैंक हो सकता है। यदि आप Content Refined Agency की सर्विस लेते हैं तो इससे जुड़े Content Writer आपके आर्टिकल को अच्छी तरह से तैयार करते हैं और उसमें अच्छे-अच्छे Keywords को भी जोड़ते हैं। इतना ही नहीं यह SEO का भी पूरा ध्यान देते हैं ताकि उनके द्वारा लिखा गया आर्टिकल जब आप अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें तो वह सर्च इंजन में रैंक हो सके।
5. WriterAccess
WriterAccess एक प्रीमियम कंटेंट राइटिंग सर्विस है जहां पर आपको Writer Search Tool भी मिल जाता है। इस टूल की मदद से आप अलग-अलग कैटेगरी या इंडस्ट्री के Content Writer सर्च कर सकते हैं और उनसे अपने लिए आर्टिकल लिखवा सकते हैं। यदि आप इसका Basic सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत $35 प्रति माह है। इसके अलावा इसका Pro सब्सक्रिप्शन $59 और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन $85 डॉलर में है। Basic सब्सक्रिप्शन लेने पर एक यूजर, Pro सब्सक्रिप्शन लेने पर 10 यूजर एवं Premium सब्सक्रिप्शन लेने पर अनलिमिटेड यूजर इस अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।