ISO फाइल क्या है? ISO के फायदे और नुकसान क्या है? – दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि ISO फाइल क्या है, और ISO के फायदे और नुकसान क्या है। दोस्तों अलग-अलग फाइल के अलग-अलग फॉर्मेट होते हैं। वैसे ही कंप्यूटर के अंदर ISO फाइल फॉरमैट होता है। जिसके अंदर हम अपनी वीडियो फाइल को स्टोर कर सकते हैं। दोस्तों ISO फाइल के अंदर हम चाहे तो पूरी की पूरी वीडियो को भी स्टोर कर सकते हैं। दोस्तों आपको बता दू, जब भी आप अपने कंप्यूटर के अंदर या लैपटॉप के अंदर विंडो को इंस्टॉल करते हैं। तो तब आपको ISO फाइल को भी अपने कंप्यूटर के अंदर इंस्टॉल करना होता है। अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, इसके फायदे और नुकसान जानना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
ISO फाइल क्या है?
दोस्तों आप ZIP फाइल के बारे में तो जानते ही होंगे दोस्तों ISO का काम बहुत सारी फाइलों को एक साथ इकट्ठा करके एक फाइल बना देना होता है। दोस्तों यह एक फोल्डर की तरह होता है, जिसमें आप बहुत सारी फाइलों को स्टोर कर सकते हैं। और इसको आप ZIP फाइल भी कह सकते हैं। आप इसके अंदर कितनी ही बड़ी से बड़ी फाइल को बना सकते हैं। और दोस्तों आपको बता दू ISO फाइल हमारी विंडोज के ड्राइवर को बनाने में भी काफी काम आता है।
ISO फाइल कैसे बनाये?
दोस्तों अगर आप भी ISO फाइल को बनाना चाहते हैं, जानना चाहते हैं, कि आप फाइल को कैसे बना सकते हैं। तो आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा।
दोस्तों अगर आप भी ISO फाइल को बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको Imgburn Software का इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह काफी छोटी Software होती है, आप इसको आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद इसके अंदर आप ISO की फाइल बना सकते हैं।
दोस्तों अगर Imgburn से CD विंडो की फाइल को बनाना चाहते हैं। तो आपको Create Image File To Disk पर क्लिक कर दे। और अगर किसी फोल्डर को ISO फाइल मैं करना चाहते हैं। तो आप Create Image File From Files/Folder इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आपको थोड़ी देर का समय लगेगा इसको प्रोसेस होने में।
Read More – फुल फॉर्म क्या है / CNG Full Form In Hindi
दोस्तों अगर आप का DVD पेन ड्राइव या CD ठीक है, तो इसको कुछ ही समय लगेगा ISO फाइल को बनकर तैयार होने में और अगर कोई प्रॉब्लम है, तो ISO फाइल नहीं बन पाएगी।
जब आपकी ISO फाइल बनकर तैयार होती है, तो आप को एक मैसेज देखने को मिलेगा जिसमें लिखा होता है। ऑपरेशन सक्सेसफुली कम्प्लेटेड इसका मतलब आपका कार्य पूरा हो चुका है।
ISO फाइल के फायदे-
- फाइल के अंदर वायरस आने के चांस बहुत ही कम होते हैं।
- ISO फाइल बनाने के कारण आपको ड्राइवर और विंडोज के अलग अलग फोल्डर को नहीं बनाना पड़ेगा।
- और इसकी मदद से आपका डाटा करप्ट होने के चांसेस काफी कम होते हैं।
- इसकी सहायता से आप किसी भी बड़ी से बड़ी फाइल को इमेज के अंदर बना सकते हैं।
- और इसके अंदर स्पेस कम लेता है, क्योंकि यह फाइल को कंप्रेस कर-कर सेव करता है।
ISO फाइल के नुकसान
दोस्तों अगर इसके अंदर आपकी फाइल डिलीट हो जाती है, गलती से भी तो आपका सारा का सारा डाटा खत्म हो जाएगा। और आप इसको ईमेल के अंदर ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको ISO फाइल से जुड़ी सारी जानकारियां बताई है। और इसके फायदे नुकसान भी बताए हैं। अगर आपको इसको पढ़ने के बाद कोई भी परेशानी आती है। तो कमेंट के अंदर आप हमसे अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम कमेंट में आप का रिप्लाई जरूर करेंगे। और मैं आशा करता हूं, आपको जानकारी अच्छी लगी होगी आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।