Sprout Social App क्या है? | What Is Sprout Social App In Hindi – आज के समय मे अधिकांश लोग शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का use कर रहे है। शोशल मीडिया आज के समय मे ऐसे प्लेफॉर्म है। जिसे अगर सही से मैनेज किया जाए तो आपके बुसनिस्स और आपकी खुद की पहचान बनाने के लिए काफी useful होंगे। लेकिन आज के दौर में लोगो के पास इतना टाइम नही होता कि वह एक एक शोशल मीडिया प्लेटफार्म को मैनेज कर सके।
इस स्थिति में आप Sprout Social App का use करके अपने शोशल मीडिया Account को आसानी से manage कर सकते है। यदि आपको Sprout Social App के बारे में जानकारी नही है तो आपको परेशान नही होना है क्योंकि आज के इस Article में आप Sprout Social App क्या है? फीचर्स, How to Download Sprout Social Apk के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
Sprout Social App क्या है? | What Is Sprout Social App In Hindi
यह एक Android App है जिससे 20 दिसम्बर 2011 को लांच किया गया था इस App में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जिनके use से आप किसी भी तरह के शोशल मीडिया Account जैसे- Facebook, Instagram, twitter, Yahoo etc. को manage कर सकते है। इस App को ऐसे बनाया गया है कि कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता। अब आप इस App को Download करके अपने ग्रहकों के साथ तथा नए नए लोगो के साथ जुड़ सकते है। तथा अपने ब्रांड की निगरानी भी कर सकते है। इस App को 100k+ Downloader है तथा प्लेस्टोर पर लोगो के द्वारा इससे 3.6 Star Rating भी मिली है। जिससे कि आपको अंदाजा लगा गया होगा इसमें कितने अच्छे फीचर्स दिए गए होंगे।
Read More – YouTube kids App क्या है? और इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं?
Sprout Social Apk के फीचर्स
इस एप्लीकेशन में आपको कई तरह के अमेजिंग फीचर्स प्रदान किए गए हैं जिनकी मदद से आप ना केवल अपने सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं बल्कि अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोगों पर अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं।
- यह एक ऐसा एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी भी जगह से आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
- इसका इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं तथा विभिन्न स्थानों पर अपने व्यवसाय का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
- आप एक साथ सभी तरह के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि को मैनेज कर पाएंगे।
- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सिर्फ एक क्लिक में किसी को भी संदेश भेज सकते हैं तथा खुद की टीम बनाकर कार्य कर सकते हैं।
- Sprout Social टीम या व्यक्तिगत जुड़ाव और In-depth analysis, brand monitoring, competitive insights and social CRM जैसी सुविधा प्रदान करता है। जिससे मोबाइल का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर नजर रखना काफी आसान हो जाता है।
Sprout Social App को कैसे डाउनलोड करें? | How to Download Sprout Social App
यदि आप अपने ब्रांड की पब्लिसिटी करने के लिए किसी ऐसे एप्लीकेशन को ढूंढ रहे हैं जिसके माध्यम से आप जब चाहे तब अपनी सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज कर पाए तो आपको इस एप्लीकेशन को जरुर डाउनलोड करना चाहिए अगर आप इसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस में अभी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
- Sprout Social App आप को एकदम फ्री में प्ले स्टोर पर मिल जाएगा एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मौजूद गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
- गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करने के पश्चात आपको यहां एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको Sprout Social App सर्च करना है।
- अब आपके सामने Sprout Social App आ जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस खुल जाएगा।
- जहां आपको एप्लीकेशन के नाम के आगे एक इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन में Sprout Social App file डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।
- यह एप्लीकेशन फाइल डाउनलोड होने के पश्चात ऑटोमेटिक आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी।
- एक बार आपके फोन में डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाए फिर आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज कर सकते है।
निष्कर्ष
आज के समय में अपने बिजनेस या ब्रांड को बनाने के लिए उसे ऑनलाइन मोड पर ले जाना बहुत ही जरूरी है सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आप अपने ब्रांड या व्यवसाय को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं बस आपको इसे सही तरीके से मैनेज करना आना चाहिए।
अगर आप एक-एक करके सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करेंगे तो इसमें आपका काफी समय बर्बाद होगा ऐसे में आप Sprout Social App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें जिसकी मदद से आप सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।